रजौली की ठंडी रात में एक मेहनतकश चालक की चीखें समेकित जांच चौकी पर गूंजती रहीं, लेकिन सुनने वाला कोई नहीं था। झारखंड से गिट्टी लाकर अपने घर की रोटी कमाने निकले सोनू कुमार को क्या पता था कि रास्ते में उसे इंसान नहीं, अपराधी समझ लिया जाएगा। जानकारी 6 बजे प्राप्त।