धनरुआ: देवघर में भीषण सड़क हादसे में धनरूआ के दंपति की मौत, बेटा गंभीर
Dhanarua, Patna | Jul 29, 2025 देवघर में हुए भीषण सड़क हादसे में धनरूआ के अशरफगंज गांव के एक दंपति की मौत हो गई । मृतक देवकी प्रसाद और उनकी पत्नी संमदा देवी के रूप में पहचान हुई है। दोनों कावड़ यात्रा पर थे और बासुकीनाथ जा रहे थे तभी मोहनपुर के पास सड़क हादसे में कांवरिया से भरी-भरी बस ट्रक में सीधे टक्कर मार दी। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मंगलवार की दोपहर 3 बजे शव पहुंचा।