पूर्व विधायक रीता धीमान ने प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक मलेन्द्र राजन पर हमला बोलते हुए शनिवार 4 बजे उन्होंने कहा कि मंडी में आपदा के बाद सरकार द्वारा उत्सव और जश्न मनाया जाना प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। इंदौरा में आई बाढ़ में किसानों को भारी नुकसान हुआ। सरकार ने राहत के नाम पर सिर्फ एक तिरपाल देकर पल्ला झाड़ लिया, और उसके बावजूद उत्सव मनाया जा रहा है।