नोआमुंडी: लेम्ब्रे, रोवाम और दुईया गांव में सीएसआर के तहत वृद्ध एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया गया
गुवा ओर माइंस की ओर से शुक्रवार शाम 4 बजे गंगदा पंचायत के मुखिया सुखराम उर्फ राजू सांडिल व देवाशीष चक्रवर्ती की उपस्थिति में, सीएसआर योजना के अंतर्गत लेम्ब्रे और रोवाम गांव में 60-60 और दुईया गांव में 70 वृद्ध एवं जरूरतमंद लोग के बीच कंबल वितरित किए गए।