पटेरा: पटेरा मार्ग पर बोरी कला के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरे, इलाज जारी
Patera, Damoh | Nov 21, 2025 पटेरा मार्ग पर बोरी कला के पास बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए जानकारी के अनुसार अभिषेक उम्र 20 वर्ष एवं देवेंद्र उम्र 16 वर्ष दोनों बाइक पर सवार होकर हटा से अपने गांव गाता कौड़ियां जा रहे थे कि बोरी कला के पास अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गए जिन्हें डायल 112 की मदद से इलाज हेतु सिविल अस्पताल लाया गया जहां इलाज जारी हे।