देवरी: नगर के सुभाष वार्ड में एक झोपड़ी में लगी आग, घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर हुआ राख
Deori, Sagar | May 19, 2025 देवरी मे झोपड़ी मे लगी आग,घर ग्रहस्थी का सामान जलकर खाक देवरी नगर के सुभाष वार्ड मे देर रात एक झोपड़ी णे आग लग गई। जिसमे घर ग्रहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। वही इस घटना मे परिवार के लोग बाल बाल बचे। सोमवार की शाम पांच बजे देवरी थाने से मिली जानकारी के अनुसार नगथ के सुभाष वार्ड मे रहने वाले बलराम पिता परमलाल आदिवासी 30 वर्ष की झोपड़ी मे शार्ट सर्किट से