आमेट: सरदारगढ़ निवासी व्यक्ति विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज, बिना वैध कागजात के जिलेटीन की छड़ का कर रहा था परिवहन#
Amet, Rajsamand | Apr 24, 2024 जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पुलिस अर्लट है। एसएचओ ने बताया सरदारगढ़ मे नाकाबंदी दौरान सरदारगढ़ निवासी व्यक्ति को रुकवा जांच की तो उसके पास विस्फोटक सामग्री बिना वैध कागजात के 5 जिलेटीन की छड़ रख परिवहन कर रहा था । छडे जप्त कर उक्त व्यक्ति विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी।