गोविंदगढ़: गोविंदगढ़ में बिजली विभाग की लापरवाही से ट्रांसफार्मर पर काम कर रहे युवक की मौत, पुलिस ने घटनास्थल का लिया जायजा
गोविंदगढ क्षेत्र के सैदमपुर गांव में रविवार को एक युवक की ट्रांसफार्मर पर काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। सोमवार को दोपहर एक बजे पुलिस इस मामले में दोबारा से घटना स्थल की जांच करने पहुंची। दरअसल इस मामले में मृतक के परिजन व ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए थे।