मोहखेड़: पालाखेड़ में किसानों का नवाचार: गेंदे की खेती से लाखों का मुनाफा, देशभर में बढ़ती मांग
मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम पालाखेड़ में किसानों ने गेंदे के फूलों की खेती में नवाचार अपनाकर नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। यहां के प्रगतिशील किसान देवानंद बादबुधे ने गेंदे की उन्नत किस्मों की खेती करके प्रति एकड़ करीब ढाई से तीन लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया है। 26 अक्टूबर को उप संचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह ने विभाग की टीम के साथ खेत का दौरा किया