पटेरा: वन्य जीव के हमले में 2 लोग घायल, तेंदुए के हमले की आशंका, घायल पटेरा अस्पताल में भर्ती
Patera, Damoh | Nov 12, 2025 सोजना-शिकारपुरा गांव के पास किसी हिंसक वन्य जीव ने दो लोगों पर हमला कर दिया,घायल छत्रपाल सिंह और भोलू को इलाज के लिए पटेरा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया स्थानीय लोगो ने तेंदुए द्वारा हमला किये जाने की आशंका जताई है।वन्य जीव होने की सूचना पर दमोह और हटा से वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंची खेतों में वन्य जीव की सर्चिंग जारी हे।