कसौली: धर्मपुर पुलिस ने चोरी के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार l
Kasauli, Solan | Apr 5, 2024 धर्मपुर पुलिस ने 28 मार्च को नोण गांव में महिला के घर पर चोरी के मामले में एक और आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है l तीसरे आरोपी पंकज कुमार सपुत्र जोगिंद्र कुमार गांव थडे ठाकुरद्वारा तहसील कसौली को गिरफ्तार कर उससे चोरी का माल भी बरामद किया है l कोर्ट में पेश करने पर पुलिस की रिमांड की मांग को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है l केस मेंआगामी जांच जारी है l