अनुमंडल अंतर्गत आदर्श उच्च विद्यालय रुगड़ी में दसवीं कक्षा के 105 छात्र-छात्राओं का मैट्रिक परीक्षा फॉर्म प्रिंसिपल द्वारा रोके जाने से हंगामा की स्थिति है। विद्यालय में कुल 166 छात्र हैं, जिनमें से केवल 61 का फॉर्म भरा गया है। बाकी 105 छात्रों व अभिभावकों का आरोप है कि प्रिंसिपल प्रीति कुजूर 75% उपस्थिति पूरी न होने के आधार पर फॉर्म भरने नहीं दे रही हैं, जब