भूपालसागर: कपासन से लौटते समय सड़क पर कहर: कांकरवा के पास भीषण हादसे में युवक हरीश शर्मा गंभीर घायल, परिजनों में दहशत
घायल के परिजनों ने शनिवार रात 9 बजे बताया कि भूपालसागर क्षेत्र में देर रात बड़ा सड़क हादसा सामने आया, जहां कपासन में आयोजित शादी समारोह से लौट रहे फतेहनगर निवासी हरीश शर्मा की बाइक कांकरवा के पास अचानक फिसल गई। बताया जा रहा है कि रास्ते में अचानक एक श्वान के आ जाने से बाइक अनियंत्रित हुई और हरीश सड़क पर जा गिरा। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों न