आऊ ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शौचालयों की दुर्दशा से आमजन परेशान है। यहां ग्राम पंचायत द्वारा बनाए गए दो शौचालयों में से एक पर कई सालों से ताला लगा हुआ है, जबकि दूसरा बदहाली का शिकार है। आऊ कस्बे के मुख्य बाजार में सीबीईओ कार्यालय के सामने स्थित शौचालय पर ताला लटका होने के कारण महिलाओं सहित आमजन को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।