बिहारीगंज: जीविका कार्यालय में रोजगार कैंप का आयोजन, 28 युवा एसआईएस में चयनित
बिहारीगंज जीविका कार्यालय में SIS द्वारा रोजगार चयन शिविर आयोजित किया गया। करीब 200 युवाओं में से 28 का चयन किया गया है। चयनित युवाओं को मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग देकर SIS गार्ड के रूप में नौकरी दी जाएगी। युवाओं को सरकारी कर्मचारियों की तरह सभी लाभ मिलेंगे।