गरीब को खुद का मकान देने की पीएम आवास योजना में को प्रशासनिक अधिकारियों ने खुद कटघरे में खड़ा कर दिया है। मामला मझौली तहसील के पौड़ी कला गांव का है। जहां शासकीय पट्टे बने पीएम आवास को प्रशासन ने आती कारण बताकर जमींदोज कर दिया। पीएम आवास के मकान को तोड़ने से पहले प्रशासन ने मानवीयता को दरकिनार करते हुए परिवार के पुनर्वास तक की व्यवस्था नहीं की।