बताते चले कि शुक्रवार की शाम लगभग 4:00 बजे थाना राजगढ़ के कंजर बस्ती में। थाना राजगढ़ पुलिस व आबकारी पुलिस टीम के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें लगभग 10 लीटर कच्ची देसी शराब व लगभग 800 किलो महुआ लहन को किया बरामद। बरामद लहन तथा भट्ठियों को मौके पर ही समूल नष्ट करते हुए। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में। अभियोग पंजीकृत किए गए।