कुंडम थाने में राजकुमार अहिरवार निवासी बरेला ने शनिवार सुबह 9 बजे रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह मजदूरी करता है।जहा बीती रात कुंडम से वह उसका भाई शिवम उसका दोस्त शुभम और शुभम की मां गीता अहिरवार अलग अलग बाइक में वापस घर लौट रहे थे।जैसे ही ग्राम खिन्हा के पास वह बाइक लेकर पहुचे तो तभी बाइक चला रहे उसके भाई शिवम और पीछे बैठी गीता अहिरवार को बाइक चालक ने जोरदार टक्कर