सरदारशहर: बरलाजसर के पास कार की टक्कर से साइकिल पर जा रहे बुजुर्ग की मौत, पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम
सरदारशहर के नजदीकी गांव बरलाजसर के पास मेगा हाईवे पर एक कार चालक ने साइकिल पर जा रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी। राजकीय उपजिला अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। परिजनों के आने के बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।