सवायजपुर: रुपापुर में गन्ना भरे ट्रक की टक्कर से उखड़कर गिरा पोल, टला बड़ा हादसा
रूपापुर में शुक्रवार को गन्ना भरे ट्रक ने एक पोल में टक्कर मार दी, जिससे पोल उखड़कर सड़क पर गिर गया, साथ ही पोल पर लगा सीसीटीवी भी क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना के वक्त कोई पोल की चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।