बज्जू: स्वीफ्ट कार की टक्कर से बच्ची की मौत, रणजीतपुरा थाने में मामला दर्ज, बालिका बस का इंतजार कर रही थी
Bajju, Bikaner | Nov 21, 2025 स्वीफ्ट कार की टक्कर से बच्ची की मौत, रणजीतपुरा थाने मामला दर्ज हुआ, बस का इंतजार कर रही थी बालिका।रणजीतपुरा थाना क्षेत्र के चक 13 आरडीवाई के पास रणजीतपुरा-राववाला रोड पर स्विफ्ट कार की टक्कर से बालिका की मौत हो गई। बालिका अपनी दादी के साथ बस का इंतजार कर रही थी। गंभीर रूप से घायल बालिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।