मुरैना नगर: ग्वालियर की युवती ने बानमोर के युवक के खिलाफ एसपी ऑफिस पहुंचकर दिया आवेदन, दुष्कर्म का लगाया आरोप।
ग्वालियर की एक युवती ने मुरैना एसपी ऑफिस पहुंचकर एक शिकायती आवेदन देकर बानमौर के एक युवक की शिकायत की है।युवती ने पुलिस को बताया ग्वालियर की रहने वाली हूं।7 साल पहले माइक्रो फायनेंस कंपनी में काम करने वाली ग्वालियर की युवती को साथ ही काम करने वाले बानमोर के लड़के ने शादी का झांसा देकर सात साल तक साथ रखा और उसके साथ दुष्कर्म किया।अब युवक दूसरी शादी कर रहा है।