प्रतापपुर: आग में झुलसी गुरिया विद्युतकर्मी की पत्नी सीता देवी का 13 दिन बाद रांची में निधन
प्रखंड के बभने पंचायत अंतर्गत गुरिया गांव में उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब यह सूचना मिली कि विद्युतकर्मी धीरेंद्र कुमार राणा की पत्नी सीता देवी (27 वर्ष) का इलाज के दौरान रांची के देवकमल हॉस्पिटल में निधन हो गया है। गुरुवार उन्होंने अंतिम सांस ली। जिसे शुक्रवार को करीब 10 बजे अंतिम संस्कार किया गया। मृतिका सीता देवी बीते 27 दिसंबर 2025 को अपने मायके ऐरुल (