शाजापुर: शाजापुर कृषि उपज मंडी में आज फसलों की आवक में कमी, दामों में भी आई नरमी
शाजापुर कृषि उपज मंडी में रोजाना की तरह आज बुधवार फसलों की बंपर आवक नहीं दिखी जिसके चलते हाईवे पर भी जाम नहीं लगा।कृषि उपज मंडी में सोयाबीन की 6041 क्विंटल आवक रही जो की 4700 प्रति क्विंटल तक बिकी गेहूं 2881 रुपए प्रति क्विंटल उड़द 5500 प्रति क्विंटल धना ₹5000 प्रति क्विंटल डालर चना4755प्रति क्विंटल और प्याज18122क्विंटल आवक के साथ ₹900प्रति क्विंटल तक बिका।