धनरुआ: देवदहा गांव के लीलाटोला में दरधा नदी में डूबने से एक युवक की मौत
Dhanarua, Patna | Jul 28, 2025 धनरूआ थाना क्षेत्र के देवदहा गांव स्थित लीला टोला के पास दरधा नदी में डूबने से एक युवक की घटना स्तरू पर ही मौत हो गया । बाद में मृतक युवक की पहचान लीला टोला गांव निवासी भरत पासवान के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुए। पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना पीएमसीएच भेज दिया है।