सांगोद. कनवास के गोपाल पक्षी विहार में बार हेडेड गूज प्रवासी पक्षियों के एक समूह ने किशोर सागर तालाब में लैंड किया है। रेंजर गुलाब चंद शर्मा ने शुक्रवार को सांय 4बजे बताया कि इस पक्षी के बारे में रोचक तथ्य है, यह विश्व में सबसे ऊंची उड़ान भरने वाले पक्षियों में से एक यह हिमालय के ऊपर से 29 हजार फिट की ऊंचाई से यानि रॉकेट यान की ऊंचाई से उड़कर