खेतड़ी: लगरिया वाली ढाणी में लेपर्ड का कहर, घर में सो रहे युवक पर किया हमला, बचाने आए भाई के दोनों हाथ चबाए
खेतड़ी उपखंड की राजोता पंचायत अंतर्गत ढाणी लगरिया वाली में शनिवार अल सुबह एक लेपर्ड आबादी क्षेत्र में घुस आया। लेपर्ड ने घर में सो रहे युवक पर हमला कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे उसके भाई पर भी लेपर्ड ने जानलेवा हमला किया, जिसमें भाई के दोनों हाथ बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना के बाद पूरे इलाके में भय का माहौल बन गया।