बाड़मेर जिले के सणाऊ में स्थित श्री खेतेश्वर बगीची के संत लक्ष्मणा नंद महाराज का गुरुवार को देवलोक गमन हो गया। संत के जैसे ही निधन होने की खबर आसपास इलाके में फैली तो सैकड़ो लोग बगीची पहुंचे वहीं अपनी नमः को के साथ लक्ष्मणा नंद महाराज को अंतिम विदाई के साथ बगीची में समाधि दी इसी मौके पर भावुक माहौल देखने को मिला।