शहीद वीर नारायण सिंह युवा कबड्डी समिति वनसागर के तत्वाधान में 6 एवं 7 दिसंबर को आयोजित प्रतिष्ठित डे नाइट कबड्डी प्रतियोगिता रोमांचक और उत्साह साथ जारी है।इसका समापन आज 7 दिसंबर को होना था।परंतु लगातार उत्साह और बढ़ते टीमों को देखते हुए।अब इसका समापन कार्यक्रम 8 दिसंबर को किया जाएगा।