कैंपियरगंज: कैंपियरगंज में युवती ने पुल से नदी में छलांग लगाई, नाविकों ने बचाई जान, लोग बनाते रहे वीडियो
गोरखपुर के करमैनी घाट पुल पर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे एक युवती ने राप्ती नदी में छलांग लगा दी। नदी में डूबती युवती को देखते ही स्थानीय लोगों ने नाविकों को सूचना दी। सूचना मिलते ही नाविक नाव लेकर नदी में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद युवती को डूबने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल लिया। नदी से बाहर निकाले जाने के दौरान युवती बेहोश हो गई थी।