मूंडवा: मूंडवा में दीपावाली पूजन को लेकर हो रहे विभिन्न विचारों पर आज बनी सहमति, 21 को होगा पूजन
Mundwa, Nagaur | Oct 9, 2025 मूंडवा इस वर्ष दीपावली पूजन को लेकर अलग-अलग मतों को देखते हुए गुरुवार शाम 5:00 बजे चारभुजा के मंदिर में स्थानीय है पंडितों की एक बैठक रखी गई जिसमें यह तय हुआ कि इस वर्ष दीपावली दिनांक 21 को मनाई जाए तथा अनुकू एवं गोवर्धन पूजा दिनांक 22 को करने का निर्णय निर्णय सागर पंचांग के माध्यम से किया गया