खातेगांव: खातेगांव में आयेंगे हैदराबाद के तेलंगाना के गोपाल बजाज के सुपुत्र सुशील बजाज अपनी प्रस्तुति देंगे विशाल जांबा जागरण
रविवार शाम 5:00 बजे खातेगांव डाक बंगला मैदान पर श्री बाबा रामदेव सेवा कल्याण समिति द्वारा निरमा दिन मंदिर के भूमि पूजन के एक वर्ष पूरे होने पर जांबा जागरण की विशाल प्रस्तुति सोमवार रात 9:00 बजे होगी जिसमें हैदराबाद के तेलंगाना के गोपाल बजाज के सुपुत्र सुशील बजाज अपनी प्रस्तुति देंगे यह जानकारी समिति के पदाधिकारी बालकृष्ण सांखला ने दी