इकौना: रानीपुरवा घर में फंदे से लटकता मिला युवक सीएचसी इकौना में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित पुलिस कार्रवाई जारी
इकौना थाना क्षेत्र के रानी पुरवा घर में फंदे से लटकता एक युवक मिला, परिजनों ने उसे CHC इकौना पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जांच पड़ताल के बाद मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा पत्नी मायके मे थी वापस लौटने पर दरवाजा नहीं खुला, पीछे के रास्ते घर में पहुंचे लोगों ने युवक को पंखे से नीचे उतारा। मृतक ससुराल से 2 दिन पहले घर आया था फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है।