मंडी: बांधी क्लस्टर में एचपी शिवा परियोजना के तहत रोपित किए जाएंगे जापानी फल के 7 हजार पौधे, भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया
Mandi, Mandi | Nov 17, 2025 एचपी शिवा परियोजना के अंतर्गत जिला मंडी के विकास खंड सदर के बांधी गांव में विकसित किए जा रहे क्लस्टर में सोमवार को विधिवत भूमि पूजन एवं शुभारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बागवानी विशेषज्ञ डॉ. सोम देव शर्मा तथा उप निदेशक उद्यान, जिला मंडी डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित रहे।