हनुमानगढ़: टाउन में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक की दर्दनाक मौत पुलिस ने <nis:link nis:type=tag nis:id=पोस्टमार्टम nis:value=पोस्टमार्टम nis:enabled=true nis:link/> करवा कर परिजनों को सौंपा शव
हनुमानगढ़ टाउन में दो मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक जने की दर्दनाक मौत हो गई। इस संबंध में टाउन पुलिस थाना में बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। टाउन पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। हादसा होने के बाद घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।