आमेट: डिंगरोल स्वीप कार्यक्रम तहत बनाई रंगोली व लेखन, मतदान के प्रति किया जागरूक
Amet, Rajsamand | Apr 22, 2024 डिंगरोल में स्वीप कार्यक्रम तहत रंगोली बना कर मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक किया गया । स्वीप कार्यक्रम अध्यक्ष सुनिता शर्मा द्वारा महिलाओ के साथ रगोली बनाई गई व लेखन द्वारा ग्रामिणो को जागरूक किया गया । सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो लेखन द्वारा जागरूक किया । 26 अप्रेल को मतदान कर लोकतंत्र के पर्व को मनाने की अपील कि गई ।