रीवा जिले में खाद वितरण केंद्र में किसानों को हो रही खाद की भारी किल्लत रीवा के किसान फसल की बोनी के बाद खाद के लिए दर-दर भटक रहे हैं। वितरण केंद्रों पर सुबह 5:00 बजे से ही लंबी लाइनें लग जाती हैं किसानों की शिकायत है कि जहाँ उन्हें 20 से 30 बोरी खाद (यूरिया) की जरूरत है, वहीं उन्हें केवल 2 से 3 बोरी ही दी जा रही है कई किसान 5-6 बार चक्कर लगाने के बाद