विवेक विहार: भजनपुरा C-ब्लॉक में विधायक अजय महावर ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
रविवार शाम विधायक अजय महावर ने भजनपुरा C-ब्लॉक, गली नंबर-1 में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में स्थानीय RWA, निवासियों और जिला-मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। ₹8.29 लाख की लागत से बनने वाली सड़क 20 दिनों में पूरी करने के निर्देश दिए गए।