चैनपुर: नरसिंहपुर गांव में छत से गिरकर 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल, इलाज के बाद हायर सेंटर किया गया रेफर
नरसिंहपुर गांव में छत से गिरकर एक 4 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह घटना शनिवार को शाम लगभग 4 बजे की बताई गई। जो चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर गांव निवासी आनंद कुमार पटेल की 4 वर्षीय पुत्री प्रतीक्षा कुमारी बताई जाती है। जहां परिजनों ने बताया कि बच्ची अपने छत पर खेल रही थी। तभी अचानक खेलने के दौरान उसका पैर फिसला और छत से नीचे गिरकर घायल हो गई।