मंगलवार को 3 बजे सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी के बीओपी दोमुहानाघाट के जवानों ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया।सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिनी बीओपी दोमुहानाघाट के इंस्पेक्टर मणिभूषण प्रकाश ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत वाहिनी मुख्यालय के मुख्य सड़क से लेकर डंडा नदी के घाट तक की साफ सफाई किया किया गया।