भगवानपुरा: भगवानपुरा में तेज आंधी के चलते गिरे पेड़, तार टूटकर गिरे नीचे
भगवानपुरा सहित आसपास के इलाकों में कुदरत ने ढाया कहर। बड़े बड़े पेड़ धराशाई, मकान की टीन शेड उड़कर गिरी सड़क पर,बड़ा हादसा टला मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब अचानक तेज हवा आंधी एवम तेज़ बारिश से भगवानपुरा में तबाही का मंजर देखने को मिला। हर तरफ छोटे बड़े पेड़ हवा आंधी के चलते धराशाई हो गए। वहीं ग्रामीण भी तेज हवा आंधी से बचते नजर आए।