बालगंगा: बालगंगा वरिष्ठ नागरिक समिति ने बेलेश्वर में नशामुक्त शादी समारोह करने पर दंपति को किया सम्मानित, लोगों ने की तारीफ
बालगंगा वरिष्ठ नागरिक समिति ने बेलेश्वर में आयोजित शादी समारोह में शराब न परोसने पर दंपत्ति को सम्मानित किया। समिति के अध्यक्ष चंदन सिंह पोखरियाल व अन्य पदाधिकारियों ने दूल्हे के माता-पिता का माल्यार्पण कर शॉल भेंट की तथा समिति की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया। उन्होंने अन्य लोगों को भी नशामुक्त समारोह करने की अपील की।