मिल एरिया थाना क्षेत्र के,रतापुर के पास लखनऊ प्रयागराज हाईवे पर,बुधवार की रात को तेज रफ्तार ट्रेलर ट्रक ने,ब्रेजा कार में जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें,कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी पर पहुंची,पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की,जांच पड़ताल में जुड़ गई है।और क्षतिग्रस्त हुए ट्रक को भी हाईवे से किनारे कर दिया गया है। सभी लोग बाल बाल बचे है।