तिर्वा: बेला के हरदू गांव में थ्रेसर पलटने से किशोर घायल, मेडिकल कॉलेज में हुई मौत
Tirwa, Kannauj | Nov 19, 2025 औरैया जिले के बेला थाना क्षेत्र के हरदू गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। धान काटने जा रहे थ्रेसर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान विकास (हरदू निवासी, बेला थाना क्षेत्र, औरैया) के रूप में हुई है। बता दें कि विकास खेत पर जा रहा था, तभी उनकी धान काटने के लिए ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर खेत पर जा रहा था।