कुटुंबा प्रखंड के महाराजगंज पैक्स में 16 दिसंबर यानी मंगलवार को चुनाव को लेकर मतदान कराया जाएगा। चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं। बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रियांशु बसु ने बताया कि चुनाव के दौरान दंडाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।