महावन: फरह फिलाई पुल पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई, 2 युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल
सोमवार दोपहर थाना फरह के फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई हादसे में दो युवकों की मौत हो गई तो एक युवक घायल हो गया मृतक बिट्टू पुत्र जयवीर एवं नागेश उर्फ दीपक पुत्र नत्थीलाल की मौत हो गई तो दोस्त पारस घायल हो गया तीनों एक बाइक से जा रहे थे मृतक रांची बांगर गिरिराज वाटिका रिफाइनरी निवासी थे। दोस्त शुरीर का रहने वाला था