मैनपुर: गरियाबंद के युवक को विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेटर का फोन आया, पूरा मामला मोबाइल नंबर से जुड़ा है, चर्चा का विषय बना
गरियाबंद के युवक को विराट कोहली जैसे बड़े क्रिकेटर का फोन आया, पूरा मामला मोबाइल नंबर से जुड़ा है, लोगों में चर्चा 10 अगस्त को दोपहर 2 बजे विराट कोहली का फोन पाकर चौंका छत्तीसगढ़ का युवक रजत पाटीदार का पुराना नंबर मिलने पर आए क्रिकेट सितारों के कॉल। गरियाबंद के माडागांव में 21 वर्षीय मनीष बीसी को रजत पाटीदार का पुराना नंबर अलॉट होने के बाद विराट ने फोन किया।