सावर पुलिस एवं खनन विभाग की टीम ने अवैध बजरी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए बालापुरा गांव से करीब 100 टन अवैध बजरी स्टाक को जब्त किया है।सावर थाना प्रभारी राधेश्याम जाट ने बताया कि मुखबिर से इतला मिलने पर इसकी सूचना खनिज विभाग को दी।शुक्रवार दोपहर 12 बजे जब्त बजरी को लीज धारक के पास पहुंचाई गई,जिसकी बाद में नियमानुसार नीलामी की जायेगी।