भोरे: दयाल छापर पांडे टोला में इश्तेहार तामिला के दौरान पुलिस ने तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
भोरे थाना क्षेत्र के जगतौली ओपी अंतर्गत दयाल छापर पांडे टोला गांव में पुलिस ने इश्तिहार तामिला के दौरान मारपीट कांड के तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार की दोपहर 1:00 बजे पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों अभियुक्त जगतौली के योगेंद्र शाह, भोतपुरा के धनंजय सिंह और हसनाथ सिंह बताए जा रहे हैं। जो मामले में फरार चल रहे थे।