बेंगाबाद: बेंगाबाद में साइकिल का हैंडल खुलने से युवक सड़क पर गिरा, गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में इलाज जारी
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मोतीलेदा निवासी राजेश कुमार साइकिल से गिर जाने से बुरी तरह घायल हो गया। गुरुवार को 3 बजे ईसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।बताया गया कि राजेश कुमार घर से निकाल कर किसी काम से कहीं जा रहा था। इसी बीच बेंगाबाद रोड में इसके साइकिल का हैंडलअचानक खुल कर बाहर निकल गया।